पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के मांडल थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और लूट की वारदात को बदमाशो ने सोमवार देर रात अंजाम दिया । वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई । मांडल पुलिस मामले की जांच कर बदमाशो की तलाश कर रही है । जानकारी के अनुसार अजमेर निवासी रेहान गनी ने मामला दर्ज करवाया और बताया की सोमवार देर रात चार से पांच बदमाशो ने उनके आरजिया चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया और पंप पर तोड़फोड़ कर लूट की वारदात को अंजाम दिया । वारदात को अंजाम देते बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की जांच शुरू की ।