भीलवाड़ा / सुभाष नगर मलाण के प्रमुख समाजसेवी नाहर खां कायमखानी उमराह के सफ़र से कल रात सोमवार को खैरियत के साथ अपने मुकाम पर पहुंचे, जहां आज सुबह बस्ती के मौतबिरान मोहम्मद खान पठान, उस्मानिया मस्जिद के संस्थापक सदर शहजाद खान, मस्जिद के इमाम अब्बू जफर सिद्दीकी, नवाब खान कायमखानी, डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, मास्टर यासीन खान, फखरुद्दीन शेख, बाबू भाई मंसूरी, फूल खां कायमखानी, हाजी सलीम खां कायमखानी ने उन्हें बधाई के साथ मुबारकबाद दी ।
अपने 20 दिवसीय मजहबी सफर में उन्होंने मक्का मौअजमा सहित मदीना शरीफ की जियारत के साथ सभी मुकद्दस मुकामों पर पहुंचकर इबादत की और अपने देश में अमन और शांति के साथ भारत की तरक्की और उन्नति के लिए उन्होंने सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में दुआ मांगी ।