सांवर मल शर्मा
आसींद 18 मार्च । बदनोर उपखंड क्षेत्र की रामपुरिया एवं गरिया खेड़ा पंचायत, के गोपालपुर गांव, झाल की बाड़िया गांव कि ग्रामीणजनो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण महिला पुष्पा देवी रावत ने बताया कि छ माह पूर्व चंबल परियोजना के तहत पाइपलाइन डाली गई एवं घर-घर कनेक्शन दिए गए
लेकिन नलों में जल नहीं है हम निजी टैंकर मंगवा कर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं एवं हमें दूर दराज के कुऐ से भी पानी लाना पड़ रहा है विद्यालय में भी चंबल परियोजना के कनेक्शन नहीं है जिसे छात्र-छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गांव में हेड पंप है लेकिन कड़वा पानी एवं मट मैला फ्लोराइड युक्त पानी है जिससे हम बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं
कई बार विभागीय अधिकारियों को पेयजल के लिए अवगत कराया लेकिन हम पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो गर्मी के दिनों में हम लोग पानी के लिए कहां जाएंगे पेयजल की व्यवस्था सुचारू कराई जाए ।