Homeभीलवाड़ाफुलियाकलां पुलिस ने 10 दिनों में चोरी का किया खुलासा,चोरी का माल...

फुलियाकलां पुलिस ने 10 दिनों में चोरी का किया खुलासा,चोरी का माल व प्रयुक्त बाइक बरामद

(किशन वैष्णव)

शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र में स्थित पनोतिया में 28 जनवरी को हुई चोरी का फुलियाकलां पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 10 दिनों में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह के अनुसार 29 जनवरी को प्रार्थी देवीलाल पुत्र शंभूपुरी निवासी पनोतिया ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया की 28 जनवरी दोपहर 2 से 5 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति मकान में घुस कर चांदी के जेवरात चूरा कर ले गए,जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के आदेशानुसार,पुलिस उपअधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी देवराज सिंह, एएसआई शिवराज जाट,कॉन्टेबल राकेश भंडारी,जीतराम,गोविंद,मुकेश की टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया।प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ज्ञानचंद पिता रामेश्वर कंजर उम्र 41 वर्ष निवासी बांकरा थाना शक्करगढ़ को डिटेन कर पूछताछ कर चोरी किए गए चांदी के जेवरात और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES