सूरौठ।स्मार्ट हलचल/शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित की गई। शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में 17 जनवरी से टोंक में शुरू होने वाले शारीरिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के करौली जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि शारीरिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 17 व 18 जनवरी को कृषि विभाग ऑडिटोरियम बम्बोर गेट टोंक में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में करौली जिले से काफी संख्या में फिजिकल टीचर भाग लेंगे। बैठक में प्रांतीय अधिवेशन में आधिकारिक संख्या में शारीरिक शिक्षकों के पहुंचने की कार्य योजना तैयार की गई तथा संघ के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में बताया गया कि दो दिनों तक होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षा नीति 2020 , शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न, खेल मैदान व खिलाड़ियों के विकास, खेल मैदानों को बचाना, तृतीय श्रेणी के स्थानांतरण, शारीरिक शिक्षा कैडर का दुरुस्तीकरण, प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति सहित कई बिंदुओं पर विचार मंथन किया जाएगा तथा राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लोकेश मीणा, गब्बर सिंह, विनोद मीणा, तेज सिंह रोत्रवाल, नीरज मीणा, राजेंद्र सेठी, देवेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, केदार मीणा, राजेश मीना, सेठी, शशि कुमार जांगिड़, प्रदीप जांगिड़, राजीव मीणा, शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा आदि ने अपने सुझाव व्यक्त किए।