Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसूअर उठाओ किसान बचाओ धरना प्रदर्शन 7 नवंबर 2025 को निवाई उपखंड...

सूअर उठाओ किसान बचाओ धरना प्रदर्शन 7 नवंबर 2025 को निवाई उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने

स्मार्ट हलचल टोंक|सुअरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुचाने से खपा किसान 7 नवम्बर को निवाई उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी ने बताया कि किसान महापंचायत निवाई द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह पलेई के नेतृत्व में 7 नवंबर को किसान महापंचायत द्वारा सूअर उठाओ किसान बचाओ धरना उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने किया जाएगा जिसमें
किसानो की अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और रवि की फसल भी बारिश होने की वजह से कोई उम्मीद नहीं है किसान पूरी तरह से खाद बीज बुवाई से आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं।और जो थोड़ी बहुत उम्मीद थी वह भी सुअरो द्वारा फसल को बर्बाद करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है इसके लिए कहीं बार प्रशासन को गुहार लगाई है लेकिन प्रशासन की कानों पर जूं तक नहीं रेगी है।इसके लिए उपखंड अधिकारी,विधायक,जिला कलेक्टर,मुख्यमंत्री आदि को भी ज्ञापन सोपा जा चुका है किंतु कोई समस्या का समाधान नही हुआ है।किसान महापंचायत ने सभी पर पूरी तरह से मौन रहने का आरोप लगाया है।अंत में किसान परेशान होकर धरना प्रदर्शन करेंगे यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किसान महापंचायत कठोर कदम उठाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES