भूमि विकास बैंक मे पौधारोपण व संरक्षण हेतु सौपी जिम्मेदारी
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक लि. कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से “एक पेड़ मां के नाम” आओ बनाये हरियालों राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान का कार्यक्रम के तहत पौधोरोपण अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। बैंक के प्रबंधक संचालक रामस्वरूप सिन्धु वसूली ने बताया कि बैंक परिसर में 51 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर संचालक डॉ प्राची दीक्षित,अधिकारी पायल खारोलीवाल, शिवचरण विजय, तकनीकी सहायक कार्यालय अति रजिस्ट्रार, जैनेन्द्र मीणा, निरीक्षक सह विभाग रामेश्वर दयाल निजी सचिव अति रजिस्ट्रार रोहित बालोदिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय अति रजिस्ट्रार कोटा द्वारा एवं बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण में हिस्सा लिया गया।
बैंक अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने अधिकारियों पर पौधो की जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि आप अपने सीट पर बैठने से पूर्व पौधो खाद व पानी की व्यवस्था के उपरान्त ही सीट संभालें। उन्होने कहा कि पौधे कुछ पलों की देखभाल हमसे मांगते और फिर जीवन भर समाज को आॅक्सीजन और फल,औषधी उपलब्ध करवाते है। उन्होने प्रदूषण से मुक्ति के लिये वृक्षारोपण का महत्व मानव जीवन में सर्वोपरी बताते हुए हर व्यक्ति को पौधा कर मानव हितार्थ अपने योगदान देने की बात कही।