विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जांच,PM Shree Yojana Medical Camp
गंभीर रोगियों को किया रैफर,
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड के निकटवर्ती जारोड़ा कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएम श्री योजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद अख्तर नदीम ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस जांच में कान नाक तथा गला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित चार मौजूद रहे। सभी विद्यार्थियों का निशुल्क जांच की गई तथा शिविर में मौजूद ओषधियां उपलब्ध कराई गई। प्रकार जो विद्यार्थी गंभीर रूप से बीमार पाए गए उन्हें परिजनों के चर्चा कर मेड़ता सिटी रेफर किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सा अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि यह शिविर पीएम श्री योजना के तहत पीएम श्री योजना में शामिल हुए विद्यालयों के अंदर आयोजित किया जा रहा है। डॉ मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि इससे पूर्व भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए कैंपों में भी इस प्रकार का शिविर लगाया गया था लेकिन पीएम श्री योजना के तहत प्रथम भारतीय शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा में लगाया गया है जिसमें सभी विद्यार्थियों की पूर्ण रूप से जांच की जा रही है तथा भारत सरकार के आदेश अनुसार सभी विद्यार्थियों को दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जा रही है।