Homeभरतपुरपावटा मे पीएम उज्ज्वला योजना शिविर आज मंगलवार को

पावटा मे पीएम उज्ज्वला योजना शिविर आज मंगलवार को

स्मार्ट हलचल/पावटा/पंचायत समिति सभागार पावटा में 23 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी पावटा बजरंग लाल स्वामी ने बताया कि आधिकाधिक लोग इस शिविर में पहुंचकर अपना गैस कनेक्शन ले सकते हैं। गैस कनेक्शन केवल राशन कार्ड की महिला मुखिया को देय होगा। कनेक्शन पाने वाले परिवार के पास पहले किसी भी तरह का कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। फ्री गैस कनेक्शन पाने के लिए व्यक्ति एससी,एसटी,ओबीसी और अंत्योदय कार्ड धारी होना चाहिए। यदि आप उपयुक्त शर्तें पूरी करते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज महिला मुखिया का राशन कार्ड, महिला मुखिया की चार फोटो, महिला के बैंक पासबुक की फोटो, महिला का मोबाइल नंबर, राशन कार्ड में जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है,उनके आधार कार्ड लेकर पंचायत समिति सभागार के शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। यह अंतिम शिविर है, इसके बाद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन से आप वंचित हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे परिवार का पात्र लाभार्थी जो उपयुक्त शर्तों को पूरी करता हो और गैस कनेक्शन से वंचित हो, वे उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ इस 23 जनवरी 2024 के शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
संवाददाता ओमप्रकाश शर्मा पावटा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES