18 से 24 तक आईनॉक्स सिनेमा में दिखाएंगे मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म
भीलवाड़ा 17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक लादूलाल पीतलिया के सान्निध्य में जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के 75वे जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें 5 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अपने रक्त का दान कर किसी और के जीवन को सुरक्षित करना पुण्य का काम है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन उन्हें शुभकामनाएं देने का एक श्रेष्ठ माध्यम बना है। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आगामी 15 दिन में जिले भर में स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, स्वास्थ्य शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, पुस्तक वितरण, सांसद खेल प्रतियोगिता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम आदि आयोजन भी होंगे। जिनमें जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सहभागिता निभाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, कन्हैयालाल जाट, जिला उपाध्यक्ष एवं रक्तदान शिविर संयोजक कुलदीप शर्मा, सहसंयोजक भरत सिंह राठौड़, गोपाल विजयवर्गीय, नागेन्द्र सिंह, ऋतुशेखर शर्मा, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, मंजू चेचानी, अशोक तलाइच, गोपाल तेली, विशाल गुरुजी, ललिता कंवर, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, अनिल सिंह जादौन, महावीर समदानी, रागिनी गुप्ता, महेंद्र नायक, अर्पित समदानी, दीपक पाराशर, सुजीत मेवाड़ा, रवि पुरी, मंजू पालीवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
18 से 24 सितंबर तक आईनॉक्स सिनेमा में दिखाएंगे मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 7 दिन 18 सितंबर से 24 सितंबर तक सात विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को आईनॉक्स सिनेमा में रोजाना दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी।