PMShree Vidyalaya Raholi
स्मार्ट हलचल/जयपुर|पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हुआ।प्रधानाचार्य व पीईईओ डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूला देवी मीना ने की तथा विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नन्द सिंह नरूका रहे। इस अवसर पर समाजसेवी शंकर लाल हाथीवाल,सुमेर सिंह नरूका,प्रकाश आमेरा,छोटूलाल सैनी,संदीप सिंह राजावत,भगवान सिंह निर्वाण, रामप्रसाद शर्मा,,शंकर लाल सैनी,छत्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर प्रभारी ऋषिराज चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर तीन दिवसीय 27,29 व 30 जनवरी तक रहेगा।
जिसमें 29 जनवरी को अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ.श्रीराम कटारिया,स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.अनिता शर्मा व 30 जनवरी को फिजिशियन डाॅ.मुकेश सामोता,नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ.ममता बिजरनीयाँ समस्त पीईईओ परिक्षेत्र के बच्चों,अभिभावकों,शिक्षकों व ग्रामीणजन का स्वास्थ्य जांच करेंगे।