बदनोर ।अविनाश चंदेल
बदनोर। पीएमश्री योजना अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की वार्ता का आयोजन शनिवार को किया गया । संस्था प्रधान श्री हेमंत कुमार एवं विद्यालय के पीएमश्री प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक श्री दिनेश कुमार मीना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की वार्ता में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के प्रोफेसर डॉ.अवनीश शर्मा एवं राष्ट्रीय स्तर की वार्ता में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमोद सिंह मीणा ने विज्ञान क्षेत्र में अपनी वार्ताए रखी । दोनों वार्ताकारो ने विज्ञान क्षेत्र के सभी बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा की एवं विज्ञान विषय के प्रति बच्चों में रुचि जाग्रत की। दोनों वार्ताकारो ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। इसी के साथ ही 21वीं सदी कौशल विकास के तहत प्रौद्योगिकी साक्षरता कौशल में वार्ताकार शिक्षाविद सुखदेव सिंह रावत ने अपनी वार्ता रखी। सभी विद्यार्थी इन वार्ताओं से लाभान्वित हुए। 21वीं सदी कौशल विकास के तहत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यालय में किया गया। हरित विद्यालय योजना के तहत विद्यालय में पौधारोपण भी विद्यार्थियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्राध्यापक श्रीमती हेमलता मीना, वरिष्ठ अध्यापक श्रवण राम चौहान एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रवीण कुमार कुम्हार आदि उपस्थित रहे।