बदनोर। अविनाश चंदेल
बदनोर। उपखण्ड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा के कक्षा 09 व 10 में अध्यनरत विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मंगलवार को स्मार्ट सिटी अजमेर ले जाया गया । शैक्षिक भ्रमण दल को प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दल प्रभारी प्राध्यापक पवन कुमार के नेतृत्व में रवाना किया गया । विद्यालय के पीएमश्री प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार मीणा ने बताया की शैक्षणिक भ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी अजमेर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक आनासागर झील, सुभाष उद्यान दौलत बाग़ आनासागर झील की पाल पर स्थित शाहजहां द्वारा निर्मित ऐतिहासिक प्रसिद्ध संगमरमर से निर्मित बारहदरी , आनासागर झील किनारे बने सात अजूबे जैसे ताजमहल, पिरामिड, कोलोसियम, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, एफिल टावर , पीसा की झुकी हुई मीनार, क्राइस्ट द रिडीमर आदि का बारीकी से भ्रमण किया। सेवन वंडर्स देखकर सभी विद्यार्थी बहुत आनंदित हुए । स्मार्ट सिटी अजमेर भ्रमण के बाद सभी विद्यार्थियो को मांगलियावास स्थित प्राचीन कल्प वृक्ष के दर्शन भी करवाए गए, भ्रमण दल में कुल 148 विद्यार्थी शामिल हुए,