Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजहरीले कीड़े के काटने से 21 वर्षीय युवक की मौत

जहरीले कीड़े के काटने से 21 वर्षीय युवक की मौत

poisonous insect bites death

शादी की खुशियां मातम में बदली अगले महीने होता युवक का विवाह

राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/दूनी तहसील के हनुमानपुरा गांव में 21 वर्षीय युवक की खेत पर गेंहू की फसल को पानी पिलाते समय जहरीले कीड़े के काटने से वह बेहोश हो गया जिसका पता चलने पर परिजन मृतक को दूनी सरकारी अस्पताल लेकर गये जहाँ हालत गम्भीर होने से डॉक्टरों ने मृतक युवक को टोंक के लिए रैफर किया गया जो बीच रास्ते मे ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 6 फरवरी 2024 की है जो युवक का दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक युवक चेतन प्रकाश (21) पुत्र गोपीलाल तुंगरिया है। परिजनों ने दूनी थाने में घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। चेतन के परिवार में कुल 5 सदस्य है एक बड़ा भाई व बहिन है सबसे छोटा चेतन ही था पिता गाय खरीदने बेचने का कार्य करता है। मृतक युवक की 2 माह पहले ही टोंक के बम्बोर गांव में हुई थी जो अप्रैल के महीने में चेतन की शादी होती जिसकी खुशियां अब मातम में बदल गई है जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES