फुलिया कला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर से की 15.8 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी हुआ फरार।
शाहपुरा
स्मार्ट हलचल/कनेछन कला गांव में एक मकान पर दबिश देकर 15.8 ग्राम अफीम बरामद की। थाना अधिकारी मुन्नीराम चोयल ने कार्यवाही करते हुए बताया कि मुखबीर के जरिए पता चला कि कनेछन कला गांव में ताराचंद गुर्जर पिता सूरत राम गुर्जर के घर में अवैध मादक पदार्थ मिलने की सूचना मिली। थाना प्रभारी सहित कांस्टेबल महेंद्र स्वामी, सीताराम, अंजू तथा कार चालक कृष्ण गोपाल घर के बाहर पहुंचे तो पुलिस को देखकर ताराचंद घर से भाग गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक कमरे में हैंगर पर एक पारदर्शी सफेद रंग की प्लास्टिक थैली लटकी हुई मिली। थैली को देखा तो अफीम भरी नजर आई। पुलिस जाप्ता ने थैली को देखा और सुंघा तो अनुभव के तौर पर अवैध अफीम होना पाया। पूछताछ पर परिजनों के पास नहीं मिला कोई लाइसेंस व परमिट। पुलिस ने अफीम जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।