Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन घरों...

शहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन घरों के टूटे ताले,police administration no action

शहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन घरों के टूटे ताले

– पिछली हुई चोरियो का नही हुआ अभी तक कोई खुलासा

लाखेरी – शनिवार को शहर के रामधन चौराहा से शंकरपुरा के बीच में एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुलिया निवासी रामनिवास कोली पुत्र रामरतन के मकान के घर के ताले तोड़े जहा पर चोरों को कुछ नही मिला। वही दूसरी चोरी महाराजा मूलसिंह कॉलेज के पीछे रहने वाले रिटायर तहसीलदार दयाराम मीणा पुत्र मांगीलाल के घर से 2 तोले सोने का हार, 250 ग्राम की चांदी की पायजेब सहित इनके मकान में किराए से रहने वाले हेमराज मीणा पुत्र सूरजमल के कमरे से 4 तोले सोने के कंगन तथा तिजोरी से करीब 15 हजार रूपए नगदी ले उड़े। घटना के समय मकान मालिक दयाराम खाटू श्याम के गए हुए थे वही किरायेदार अपनी मां का इलाज करवाने कोटा गए हुए थे इसी प्रकार पास के मकान में रहने वाले अर्जुन महावर पुत्र गौरीशंकर के यहां से चोर आधे तोले का मंगलसूत्र, कान के झोले, पायजेब तथा 25 हजार नगद लेकर फरार हो गए। घटना के समय परिवार रिश्तेदार के यहां मौत पर बारां बैठने गए हुए थे। घटना स्थल के पास से ही एक भाला भी मिला है जिसे चोर अपने साथ लेकर आए थे चोरों ने इसी भले की सहायता से चोरी को अंजाम दिया है। चारो पीड़ितो ने घटना के बारे में थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी है जिस पर लाखेरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोका मुआयना किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES