ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिले की पुलिस हुई सख्त, अलग-अलग थानों में पांच वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल/पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह सीकर रेंज, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन व अनुज डाल उप पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के निर्देशन में नीमकाथाना सदर पुलिस, पाटन पुलिस, डाबला पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को जप्त किया गया है। पाटन थाना अधिकारी नेकी राम एवं उनकी टीम ने एक ओवरलोड वाहन, डाबला पुलिस थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने दो ओवरलोड वाहनों एवं सदर पुलिस थाना नीमकाथाना ने एक ओवरलोड डंपर व एक ट्रैक्टर जो अवैध खनन करते हुए पाया गया है। तीनों थानों द्वारा चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है। ग़ौरतलब है की ओवरलोड वाहन द्वारा पाटन थाने की जीप को टक्कर मार कर वाहन को जीप पर चढ़ा दिया गया था जिससे तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने घटना के बाद ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सख्त कार्रवाई शुरू की गई, जिसके चलते अब अधिकांश वाहन अंडरलोड रोड़ी, पत्थर, डस्ट लाने में लगे हुए हैं। क्षेत्र में ओवरलोड वाहन कम चलने से शांति व्यवस्था बनी हुई है।