रायला( लकी शर्मा) रायला पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरो के हौसले बुलंद है, वही ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है। जिससे लोगों का रात मे सोना दुश्वार हो रहा है। रायला थाना पुलिस की चुस्त गस्त की पोल खोल रहे शातिर बदमाश चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे है। रायला में चोरो के बढ़ते आतंक से पुलिस की किरकिरी हो रही है। आप को बता दे की रायला में बीती रात को रेल्वे फाटक के पास मुकेश कोगटा के घर के बाहर खड़े टेक्टर की बैट्री को चोर चुरा ले गए वही कुछ समय बाद भवर लाल जाट पिता रामकरण जाट का टैक्टर कुंडीया गेट के पास स्कूल के बाहर खड़ा था जिस पर भी चोरो ने टैक्टर की बैट्री पर हाथ साफ करते हुए रायला पुलिस को चुनौती दी है।पीड़ित को जब चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली तो रायला पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर कानूनी कार्यवाही करने की अपील की।आए दिन थाना क्षेत्र में बढ़ रही वारदातों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। चोरी की वारदात को देखते हुए ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।