Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस ड्यूटी के साथ-साथ मानवता भी निभा रहे हैं अलीगढ़ थानाधिकारी,

पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ मानवता भी निभा रहे हैं अलीगढ़ थानाधिकारी,

– हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली हाइकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर ने एसएचओ को प्रोत्साहन हेतु टोंक डीएम और एसपी को लिखा पत्र,

– गौमाता व गौवंशों के प्रति मानवता दिखाते हुए जनता का दिल जीत रहे हैं थानाधिकारी अलीगढ़

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/कहते हैं कि मानवता जब दिल में हो तो कहीं भी ओर कोई भी जनहित कार्य किया जा सकता है, ऐसा ही कार्य टोंक जिले के अलीगढ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी उप निरीक्षक और उनकी टीम मिलकर इन दिनों आजकल कर रही है। उनियारा सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी अपनी पुलिस ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते हुए मानवता का नेक कार्य कर जनता का दिल जीत रहे हैं।
सवाई माधोपुर निवासी दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट और हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख राजेन्द्रसिंह तोमर (राजा भईया) ने शुक्रवार 2 अगस्त को पत्रकारों को बताया कि वे स्वयं और उनके साथ हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिन्धी (जीतू भईया) सहित अन्य एक प्रकरण के सिलसिले में पैरोकारी हेतु सवाई माधोपुर से जिला न्यायालय टोंक अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी उन्होनें अलीगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे देखा कि कुछ पुलिसकर्मी हाईवे रोड पर बैठे आवारा गौवंश और घूम रही गऊ माताओं और बैलों को ना सिर्फ हाईवे रोड से हटा रहे थे, बल्कि उन्हें गुड खिलाकर उनके गलों में लाल रंग के रेडियम रिफ्लेक्टर टेप से बने हुए मजबूत पट्टे भी पहना रहे थे। जब उन्होनें यह सब देखकर हाईवे पर अपनी कार को रोककर बारिश के इस मौसम में अलीगढ़ थाना प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे इस मानवता के कार्य की सराहना करते हुए बधाई द, तभी उन्हें पता चला कि पुलिस टीम में थानाधिकारी अलीगढ सुरेश कुमार चौधरी, हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल लाखनसिंह मीणा, राजूलाल सैनी व पुलिस वाहन चालक कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव हैं। चर्चा के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश के इन दिनों में रात के अंधेरे में वाहन चालकों समेत गौवंश गौमाताओं तथा बैलों को दुर्घटनाओं से बचाने में यह लाल रिफ्लेक्टर टेप का बना हुआ रेडियम लगा मजबूत पट्टा दूर से ही लाईट के पड़ने पर चमकता है और चालक को खतरे का एहसास कराता है, इससे सड़क हादसों को काफी हद तक टाला जा सकता है। हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया ने अलीगढ़ थाना प्रभारी सहित उनकी पुलिस गश्ती टीम के इस मानवता व अनूठे नवाचार से परे सराहनीय कार्य करने पर उन्हें प्रोत्साहित करने और प्रशस्ति पत्र देने हेतु टोंक जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा है। दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे मानवीय कार्यों के लिए क्षेत्रीय जनता को भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए, ताकि जनहित में किसी भी समस्या से आपसी सामंजस्य स्थापित होकर निजात मिल सकें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES