राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि पुलिस ने जमना तली पुत्र बरदा तेली और बबलू पुत्र जमना तेली, दोनों निवासी लुहारिया थाना मांडल जिला भीलवाड़ा, को धारा 126 व 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इसी तरह डोडखेड़ा गांव के तीन आरोपियों — उदा गुर्जर (37), भैरूलाल गुर्जर (39) व नाथु गुर्जर (43) पुत्र हमीर गुर्जर — को धारा 189(2), 126(2), 115(2), 329(3), 351(3), 74 व 352 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मीणा के अनुसार दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


