पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुलिस की इतनी सख्त गस्त व्यवस्था के बावजूद लूट की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही रही है,कही ना कही ये वारदाते पुलिस की गस्त व्यवस्था पर उंगलियां उठा रही है,पुलिस द्वारा हर चौराहे पर पुलिस कर्मी और होमगार्ड कर्मी तैनात किए जा रहे है फिर भी लुटेरे पुलिस की गस्त व्यवस्था को ठेंगा बताकर वारदात को अंजाम दे रहे है । ऐसी ही एक और वारदात सीएमएचओ ऑफिस की यूडीसी का बाइक सवार दो बदमाश पर्स झपट ले गए। यह वारदात प्रताप नगर थाना इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार बापू नगर निवासी और सीएमएचओ ऑफिस में यूडीसी के पद पर तैनात नेगी कारानी के साथ यह वारदात हुई। बताया गया है कि नेगी ने शुक्रवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद बाजार से खरीदारी की। इसके बाद नेगी रात्रि को टू व्हीलर से बाजार से अपने घर लौट रही थी इसी दौरान प्रताप नगर थाना इलाके में कुम्भा सर्कल के पास अरिहंत मार्बल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश नेगी का पर्स झपटते हुए तेजी से बाइक भगा ले गए। नेगी के अनुसार पर्स में करीब 3 हजार रूपयो की नगदी, मोबाइल और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। वही ऐसी एक और घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ही आजाद नगर में ददिमथी मंदिर रोड पर एक और नर्सिंग कर्मी के साथ हुई,जहा नर्सिंग कर्मी अपनी स्कूटी से फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार बदमाशो ने उसका फोन झपट लिया वह तो गनीमत रही की लुटेरों के हाथ से वह फोन छूट गया और रोड़ पर गिर गया ,नीचे गिरने से नर्सिंग कर्मी का फोन टूट गया । खास बात यह है की दोनो घटना एक ही क्षेत्र में हुई और दोनो घटना में घटना को अंजाम देने वाले बाईक सवार ही थे ।