सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आलोक श्रीवास्तव आईपीएस के आदेश के अनुसार रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भीलवाड़ा में योगेश शर्मा वृत्त अधिकारी व्रत आसींद के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम के सदस्य प्रताप नगर थाना कांस्टेबल की सूचना पर फूलचंद बालेठिया पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी आसींद में थाना टीम व जिला विशेष टीम द्वारा कार्यवाही कर 37.250 किलोग्राम गांजा वह गांजे के परिवहन में उपयोग में ली गई कार को जप्त किया टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रताप नगर थाना कांस्टेबल द्वारा आसींद थाना अधिकारी फूलचंद बलेतिया को सूचना दी की एक कार जिसमें गोपालपुरा आसींद निवासी संपत गुर्जर है जो अभी गोपालपुरा गांव में ही है जिसके पास अवैध गांजा हो सकता है तुरंत कार्यवाही की जावे तो पकड़ा जा सकता है सूचना अति विश्वसनीय होने से थानाधिकारी फूलचंद बलेतिया आसींद द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर टीम के सदस्यों को सूचना से अवगत कराया गया।
आसींद तहसील कार्यालय से गोपालपुरा की तरफ एक कार सामने से आई हुई दिखाई दी जिसका चालक पुलिस कार को देखकर यू टर्न लेकर रघुनाथपुरा की तरफ तेज गति से गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा जिसका पीछा किया तो कार चालक रघुनाथपुरा से होते हुए नेशनल हाईवे 148d क्रॉस करते हुए अजीतपुरा गांव के बाहर कार रोककर तलाशी ली जिसमे डिग्गी में एक कट्ठा जिसमें 37 किलोग्राम गांजा मिला जिसमें नियम अनुसार कार्यवाही की गई और गंजे को जप्त किया गया अवैध मादक पदार्थ तस्कर संपत लाल गुर्जर पिता कन्हैयालाल गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी गोपालपुर पुलिस थाना आसींद जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया एवं गांजे में काम में ली गई कार को भी जप्त किया गया । पुलिस थाना आसींद पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और प्रकरण की जांच करेड़ा थाना अधिकारी द्वारा जारी है पुलिस थाना आसींद टीम में फूलचंद बालेठिया थाना अधिकारी आसींद, महेंद्र सिंह कांस्टेबल, सुरेंद्र कुमार,मूल सिंह मांगीलाल, जिला विशेष टीम का सहयोग रहा ।