सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी दोहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनास नदी में दबिश दी, जहां पर दोवनी गांव के पास बनास नदी में अवैध बजरी दोहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवही करने गए, इस पर ट्रैक्टर चालक नदी में ही बजरी को खाली कर नदी में छोड़कर भाग गए, पुलिस ने पांच ट्रैक्टर ट्राली को डिटेन कर थाने लाकर खड़ा किया, वही माइनिंग विभाग की टीम को इसकी सूचना दी । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि रविवार सुबह थाना सर्किल में अवैध खनन की निगरानी व गश्त के दौरान दोवनी गांव में बनास नदी से ट्रैक्टर ट्राली से अवैध बजरी दहन किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करने गए, इस पर ट्रैक्टर चालक द्वारा बजरी से भरे ट्रैक्टरों को नदी में खाली कर छोड़कर भाग गए, पुलिस ने पांच ट्रैक्टर ट्राली को डिटेन कर थाने लाकर खड़ा किया तथा माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी, अग्रिम कार्यवाही माइनिंग विभाग के द्वारा की जाएगी ।।
ये रही टीम – सिद्धार्थ प्रजापत थाना अधिकारी, एएसआई राम सिंह मीणा, कांस्टेबल मनीष कुमार, मूलचंद, मनोज कुमार, विजय विक्रम सिंह, भंवरलाल आदि रहे ।