खाटूश्यामजी.(सुजल स्वामी) लखदातार के दरबार में संडे मेले में देशभर से भक्त दर्शनों को उमड़ पड़े। भीषण गर्मी को भी ताक पर रखकर भक्त अपने आराध्य देव श्याम सरकार के दर्शन करने के लिए खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। हर भक्त शीश के दानी श्याम के नाम से पूजित वीर बर्बरीक की मूरत के दर्शन को लालायित नजर आ रहा था। सभी ने बारी-बारी श्याम सरकार के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। अवकाश के चलते करीब दो लाख भक्तों ने मनोहारी श्याम सरकार के दर्शन किए। इधर तेज धूप में भी भक्तों की आस्था देखने को मिली रींगस रोड पर भी पदयात्रियों के जत्थे हाथों में श्याम निशान लिए हुए खाटू ओर बढ़े चले आ रहे थे। सभी ने अपनी बोली कबूली कामना लिए लखदातार के दरबार में हाजिरी लगाई। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने गर्मी को देखते हुए छाया- पानी व हवा के माकूल इंतजाम भक्तों के लिए कर रखे है। भीड़ के चलते बाजारों में रौनक छाई रही। गौरतलब है कि वीर बर्बरीक ने जब भगवान श्री कृष्ण को शीश का दान दिया था। तब कृष्ण ने उन्हें श्याम नाम से कलयुग में पूजे जाने का वरदान दिया था। उसी वरदान के कारण लखदातार की प्रसिद्धि दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। खाटूधाम में पहले वार्षिक व मासिक मेले पर ही भक्तों की भीड़ होती थी। मगर अब श्याम नगरी में रोजाना ही मेले जैसा माहौल हो गया है।
विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते 14 की रात 10 बजे से 15 मई को शाम 5 बजे तक श्याम मंदिर के कपाट रहेंगे बंद
लखदातारी बाबा श्याम का मंदिर 15 मई को दिनभर बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण बाबा श्याम के मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। 14 मई को रात्रि में 10:00 बजे बाबा श्याम के पट बंद होंगें और 15 मई को तिलक श्रृंगार के बाद सांय 5 बजे दर्शनार्थ हेतु खुलेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने लेटर हेड पर विशेष सूचना जारी कर श्रद्धालुओं से की अपील है पट खुलने के बाद ही श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचे ।