सूरौठ। स्मार्ट हलचल/यहां पुलिस थाना परिसर में गुरुवार की शाम को शांति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने की। बैठक में लोगों ने भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित धंधावली टोल प्लाजा पर सूरौठ के लोगों से टोल वसूली किए जाने पर विरोध जताया तथा थाना प्रभारी से स्थानीय वाहन चालकों से की जाने वाली टोल वसूली को बंद करवाने की मांग की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी चौधरी ने कहा कि आमजन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एवं छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। स्कूली बच्चों को सुविधाएं तो अवश्य उपलब्ध करवाए लेकिन उनकी निगरानी अवश्य रखें। थाना प्रभारी चौधरी ने कस्बे के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर डिजिटल कैमरे लगवाने की भी बात कही जिससे अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सके। बैठक में लोगों ने कस्बे के बस स्टैंड एवं मुख्य चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करवाने, जुआ सट्टे व अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, गांव चिनायटा के राजकीय स्कूल में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करवाने, ढिंढोरा में स्पीड ब्रेकरों को मापदंड अनुसार छोटा करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की। लोगों ने इस बात पर रोष जताया कि कस्बा सूरौठ से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित धंधावली टोल प्लाजा पर फिर से स्थानीय वाहन चालकों से टोल वसूली शुरू कर दी गई है जो कि पूरी तरह गलत है। पूर्व में किए गए आंदोलनों के बाद टोल ठेकेदार एवं कस्बे के लोगों के बीच हुए समझौते के मुताबिक सूरौठ के लोगों से कई महीने से टोल नहीं लिया जा रहा था लेकिन अब फिर से टोल लेना शुरू कर दिया गया है। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, सूरौठ सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव विश्राम मीणा, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, हुक्मी खेड़ा सरपंच सेवक राम डागुर, पूर्व सरपंच नादान सिंह मीणा, डॉ खलील खान, अमर सिंह मीणा, मेंबर राम खिलाड़ी सैनी, दलवीर चौधरी धंधावली, चंदर जाट, ललित शर्मा, रुचि गोयल, राजाराम गुर्जर चिनायटा, नरसी गुर्जर नांगल, मनोज फौजी विजयपुरा, ओमवीर चौधरी आदि ने कानून व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर परि चर्चा की।