दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल /थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अपरहण की झूठी कहानी गढने वाले एक साढे अठारह वर्षीय युवक को मथुरा से दस्तयाब कर लिया।थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कस्बे के लक्ष्मणगढ़ रोड निवासी कैलाश शर्मा ने पांच सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा चन्द्रकांत शर्मा चार सितंबर को सुबह पौने दस बजे बिना बताए घर से चला गया। और काफी तलाश करने पर नहीं मिला दूसरे दिन उसके पिता थाने पहुंचे और बताया कि बेटे के मोबाइल से उनके फोन पर कुछ लोगों द्वारा अपरहण करने व छोड़ने के बदले चार लाख रूपए की फिरोती मांगने का फोन आया। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और कठूमर में ही सीसीटीवी फूटेज खंगाले और साइबर सेल अलवर की मदद से अलवर के रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां सीसीटीवी फुटेज की लोकेशन से मथुरा पहुंच गई और युवक को दस्तयाब कर लिया।