स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने मनचलों तथा आवारा गरदी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान पर रात्रि अगस्त के दौरान 13 जनों को गिरफ्तार किया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशानुसार रात्रि के समय बेवजह घूमने और आवारा गरदी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के तहत भवानी मंडी पुलिस ने कस्बा भवानी मंडी में रात्रि गैस के दौरान रामलाल पुत्र भक्त राम जाति मेघवाल निवासी हेमल खेड़ी .अर्जुन पुत्र रतिराम मेघवाल निवासी हेमल खेड़ी .दीपक पुत्र राम प्रताप निवासी हेमल खेड़ी .आरिफ पुत्र आबिद अली निवासी जवाहर कॉलोनी भवानी मंडी .शैलेंद्र सिंह पुत्र सिंह राजपूत निवासी बंबोरी थाना रावतभाटा अनिल पुत्र राजाराम मीणा निवासी बंबोरी अजय सिंह पुत्र जुगराज सिंह निवासी चारभुजा सिटी रावतभाटा.राहुल पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी केलू खेड़ी भूपेंद्र पुत्र लालचंद मीणा निवासी बंबोरी रोहित सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी के लू खेड़ी वीरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी रतनपुरा तथा तेजपाल पुत्र जसवंत सिंह निवासी सुभाष नगर रावतभाटा को गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उन्हें पाबंद करवाया गया