भीलवाड़ा । पुलिस द्वारा वांछित अपराधियो कि गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में 4 घण्टों का विशेष अभियान चलाया । अभियान के दौरान 87 टीमें जिनमेें कुल 385 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 207 स्थानों पर दबिश दी गई । जिनमें से प्रकरणों में एच.एस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है उन पर कार्यवाही की गई । 2 मामले अवैध शराब के तहत दर्ज किये गये। जिले में अभियान में कुल 201 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की भीलवाडा पुलिस ने अवैध गतिविधियों में लिप्त/स्थाई वारन्टी/उदघोषित एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा तथा वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थानेवार टास्क दिया गया। दबिश के लिए टीमें एवं रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। विभिन्न श्रेणियों के आपराधिक तत्वों के विरूद्ध दिनांक 4 घण्टो का विशेष अभियान चलाया गया ।
अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही
अभियान मे 87 टीमो का गठन किया गया, जिनमें कुल 385 पुलिस कार्मिकों द्वारा 207 स्थानों पर दबिश दी गई । अभियान के दौरान 2 प्रकरण आबकारी एक्ट के दर्ज किये गये व 8 लीटर हथकड शराब जब्त की । 87 अपराधी, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे गिरफ्तार किया गया ।अभियान के दौरान 3 एच.एस./हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार हुए ।अभियान के दौरान बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर 107 अपराधियों को गिरफ्तार किये। सामान्य प्रकरणो मे 2 वांछित अपराधी गिरफ्तार हुए । अभियान के दौरान बीएनएसएस के तहत पाबन्द कराने हेतु 125 अपराधियों को किया गिरफ्तार, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार, सामान्य प्रकरणो मे वांछित अपराधी सहित अन्य धाराओ मे 3 अपराधी गिरफ्तार सहित अभियान के दौरान कुल 201 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।