भीलवाड़ा / रायपुर । रविवार शाम को जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए प्रदेश के अलग अलग पदाधिकारियों में से रविवार भीलवाड़ा जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा और जिले की वार्ड 07 से कांग्रेस का टिकिट लेकर बनी जिला परिषद सदस्य कंकू देवी कुमावत ने कांग्रेस छोड़ भाजपा को अपना समर्थन देते हुए सदस्यता ग्रहण की । प्रदेश नेत्रत्त्व में पार्टी का दुपट्टा पहनाकर शर्मा और कुमावत को ज्वाइन करवाते हुए भाजपा की रीति नीति को आगे ले जाने की शपथ दिलाई ।