Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसोप कस्बा में बस स्टैण्ड पर भीड़ वाली जगह लगा विधुत ट्रांसफार्मर-खुले...

सोप कस्बा में बस स्टैण्ड पर भीड़ वाली जगह लगा विधुत ट्रांसफार्मर-खुले तारों व फाल्ट से आमजन को बना हुआ है दुर्घटना का अन्देशा, 

सोप कस्बा में बस स्टैण्ड पर भीड़ वाली जगह लगा विधुत ट्रांसफार्मर-खुले तारों व फाल्ट से आमजन को बना हुआ है दुर्घटना का अन्देशा, Possibility of electrical transformer accident

जनप्रतिनिधी समेत बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं कोई ध्यान-जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/सोप/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सोप कस्बे के मैन बस स्टैण्ड पर लगा विधुत ट्रांसफार्मर खुले तारों व गर्मी की वजह से होने वाले फाल्ट से दुर्घटना को न्योता दे रहा है। सोप कस्बे के बस स्टैण्ड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में बस स्टैण्ड पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप व इसके नीचे लोग अपनी दुकाने व ठेले लगाकर जीवनयापन कर रहे है। ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों व कचोरी व पतासी के ठेले के दूकानदारों को इस विधुत ट्रांसफार्मर से हर समय हादसे होने का अन्देशा बना हुआ है। सोप कस्बा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीप्ति ज्ञानेन्द्र शर्मा, चिरंजीलाल मीणा, चन्द्रमोहन शर्मा (दासू), मोहन नागर, गोपाल धाकड़, महावीर मीणा, आरिफ खान, राजवीर सिंह, किरोड़ी मीणा सहित कस्बेवासियों आदि का कहना है कि सोप मैन बस स्टेण्ड पर लगा बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर को अन्यत्र हटवाने के लिए पूर्व में टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक हरीश चन्द्र मीणा सहित बिजली विभाग उनियारा के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को लिखित अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों व बिजली विभाग के अभियंताओं द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। वहीं पूर्व में सोप कस्बेवासियों ने सोप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर में भी विद्युत विभाग के उक्त ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन बिजली विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं होने से राहगीरों व लोगों में दूर्घटना का अन्देशा बना हुआ है। सोप कस्बे के मेन बस स्टेण्ड पर लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के पास लगने वाले कचोरी व पानी पतासी के ठेलों व केबिनों पर आने जाने वाले ग्राहकों को ट्रांसफार्मर के फाल्ट के बाद निकलने वाली चिंगारी से हादसे का डर बना रहता है। वहीं सोप कस्बे में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार भी इसी मेन बस स्टेण्ड के पास ही लगता है। ऐसे में बस स्टेण्ड पर भीड़भाड वाले इलाके में लगने वाले हाट बाजार में बाहर गाँव से आने वाले दूकानदारों व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों को सोप कस्बे में बस स्टेण्ड पर लगे खुले ट्रांसफार्मर से दूर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। वर्तमान में सोप मैन बस स्टेण्ड पर लगी केबिन वालों के पास लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में तार लगाकर लाईट की जुगत भी कर रखी है। बिजली विभाग की ओर से इसके अलावा सोप कस्बे में बस स्टेण्ड पर दो बिजली ट्रांसफार्मर लगा रखे है। जिनका भी यही हाल होने के चलते आमजन को दूर्घटना की संभावना बनी रहती है। लेकिन इस समस्या की ओर ना तो ग्राम पंचायत प्रशासन ना ही बिजली विभाग के अभियंताओं / अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शायद जिम्मेदार प्रशासन को आमजन के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं, लेकिन किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं देने से समस्या जस की तस बनी हुई है।

RELATED ARTICLES