Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनगरपालिका प्रशासन द्वारा खातेदारी की सरकारी भूमि पर अतिक्रमी के अवैध पक्के...

नगरपालिका प्रशासन द्वारा खातेदारी की सरकारी भूमि पर अतिक्रमी के अवैध पक्के निर्माण को किया सीज,

नगरपालिका प्रशासन द्वारा खातेदारी की सरकारी भूमि पर अतिक्रमी के अवैध पक्के निर्माण को किया सीज,government land illegal construction seizure

– अतिकर्मी को कई बार पाबंद किया जाकर नगरपालिका प्रशासन द्वारा 5 मार्च को धारा 245 के तहत थाने में दर्ज करवाया था प्रकरण,

– पुलिस उपाधीक्षक उनियारा के पास जांच लंबित होने के बावजूद भी अतिकर्मी द्वारा किया जा रहा था अवैध निर्माण,

– उपखण्ड क्षेत्र में सरकारी जमीनों सहित खातेदारी की लावारिश पड़ी जमीनों पर भूमाफिया जबरन कर रहे हैं अवैध कब्जे निर्माण

(शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)

टोंक/उनियारा ।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा कस्बा में वार्ड नम्बर एक 1 टोंक रोड तन उनियारा स्थित खसरा नम्बर 1699 नगरपालिका प्रशासन उनियारा की खातेदारी की जमीन पर एक भू-माफिया अतिक्रमी शंकरलाल माली निवासी वार्ड नम्बर 1 उनियारा जिला टोंक को कई बार अवैध निर्माण नहीं करने हेतु पाबंद करने के बावजूद भी लगातार चोरी छुपे व छुट्टियों के दिनों में अवैध निर्माण करने व दर्ज मुकदमा लम्बित होने के बावजूद भी नहीं मानने पर गुरूवार की दोपहर को नगरपलिका की टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा से मिली जानकारी अनुसार उनियारा कस्बा में वार्ड नम्बर 1 टोंक रोड तन उनियारा स्थित खसरा नम्बर 1699 पालिका प्रशासन उनियारा के नाम खातेदारी की जमीन पर एक भूमाफिया अतिक्रमी शंकरलाल माली पुत्र सुवालाल माली निवासी वार्ड नम्बर 1 को अवैध निर्माण नहीं करने हेतु कई बार पाबंद करने के बाबजूद भी हरकत से बाज नहीं आने पर नगरपालिका उनियारा के अधिशासी अधिकारी द्वारा सहायक कर्मचारी शांतिलाल गुर्जर के मार्फत विगत माह 5 मार्च 2024 को उनियारा थाने में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत अपराध द्वारा 245 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था तथा अवैध निर्माण नहीं करने के संबंध में नगरपालिका द्वारा कई बार पूर्व में भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं तथा मौके पर समझाइश के दौरान पालिका अधिकारी व कार्मिकों को अतिकर्मी द्वारा धमकाया गया। साथ ही नोटिस के जवाब में अतिक्रमणकारी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाकर लगातार अवैध अतिक्रमण को बढ़ाया जाता रहा। जिसके दर्ज प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक उनियारा सलेह मोहम्मद द्वारा की जा रही है, लेकिन जांच लंबित होने के चलते मौके का फायदा उठाकर अतिकर्मी भूमाफिया शंकरलाल माली द्वारा लगातार अवैध निर्माण करने पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा उपखण्ड व जिला प्रशासन से स्वीकृति ली जाकर गुरूवार को अतिकर्मी द्वारा किए जा रहे अवैध पक्के निर्माण को सीज किया गया तथा भविष्य में किसी भी तरह से निर्माण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। अब देखना यह होगा कि नगरपालिका प्रशासन व पुलिस आरोपी अतिकर्मी के खिलाफ कब तक कितनी कार्यवाही कर पाती हैं या मामला दबकर डाक के तीन पात बनकर साबित हो पाएगा। वहीं गौरतलब है कि उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों सरकारी जमीनों, तालाब पेटा भूमि, रिसीवरी, कोर्ट स्टे सहित अन्य कारणों से ऐसी सूनी लावारिस पड़ी जमीनों पर भूमाफिया गिरोह राजस्व विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों का संरक्षण लेकर सांठगांठ व मिलीभागत से उक्त जमीनों पर जबरन कब्जे कर बेरोकटोक अवैध निर्माण कर रहे हैं, क्षेत्र में इस प्रकार के करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा विवादित मामले चल रहे हैं, जिनमें कई मामलों में तो भूमाफियाओं में कब्जों को लेकर खूनी संघर्ष तक हो चुका है। लेकिन स्थानीय राजस्व प्रशासन व पुलिस ऐसे गम्भीर मामलों में शिकायत प्राप्त होने पर भी शासन-प्रशासन सहित न्यायालय को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिससे लावारिश पड़ी सरकारी जमीन भूमाफियाओं के हत्थे चढ़ती नजर आ रही हैं, जिसके चलते जिम्मेदारों की कार्यशैली को देखकर अब यह साबित हो रहा हैं कि सारे नियम कायदे केवल गरीबों व कमजोर लोगों के लिए ही लागू हैं।

RELATED ARTICLES