मेड़ता रोड के सेवानिवृत्त रेलकर्मी ने पोस्टमास्टर के खिलाफ न्यायालय में किया परिवाद पेश
पोस्टमास्टर पर लगाया 2,74,000/- रूपए गबन करने का आरोप।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस के बहु चर्चित गबन प्रकरण में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी रमेश चंद शर्मा ने मेड़ता न्यायालय में परिवाद पेश कर पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर 274000 गबन करने का आरोप लगाया। परिवादी रमेश चंद्र के ऐडवोकेट मुकुट शर्मा ने बताया कि मेड़ता रोड पोस्ट मास्टर मेहरूदीन द्वारा 23 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 के समय अंतराल में 6 बार फर्जी हस्ताक्षर कर मेरे मुवक्किल रमेश चंद्र शर्मा के बचत खाता से 274000 निकाल लिए। इस संबंध में पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने से नाराज ठगी का शिकार हुए रेल कर्मचारी ने मेड़ता न्यायालय की शरण ली है। आपको बता दें कि मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन की काली करतूतों का 13 मई को भंडाफोड़ होने के पश्चात पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा जांच के नाम पर 3 माह पश्चात भी आरोपी पोस्ट मास्टर के खिलाफ मामला थाने में दर्ज नहीं करने से नाराज रेल कर्मचारी रमेश चंद्र शर्मा ने न्यायालय की शरण ली है।