पोटलां । कस्बे के वार्ड 2 में विगत कई महिनों से नालियों का किचड़ रोड पर बह रहा है नालियों में कचरा पॉलिथीन सहित धूल मिट्टी का मलबा भरने के कारण नालियां पूरी तरह ब्लॉक हो गई है जिससे स्थानीय बाशिंदे परेशान हो रहे हैं | स्थानीय बाशिंदों ने बताया कि मोहल्ले की नालियों में कूड़ा कचरा इकट्ठा होने से नालियां ओवरफ्लो हो गई है जिससे सीसी रोड़ पर किचड़ बह रहा है यहां किचड़ बहने के कारण रोड़ टूटने लगी है और जगह-जगह खड्डे होने लगे हैं आए दिन बाइक सवार फिसल रहें हैं और संतुलन बिगड़ने के कारण गिर रहें हैं जिसकी सूचना देकर पुर्व में भी कई बार अवरुद्ध नालियों को लेकर सरपंच सचिव सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है इसके बावजूद यहां नालियों को दुरुस्त करने का कोई इंतजाम नहीं हो रहा है लोगों ने बताया कि कोई त्योहार हो या फिर समारोह, घर आने वाले मेहमानों के बारे में सोच कर ही डर लगने लगता है घरों के बाहर गंदगी से शर्मींदगी होने लगी है घरों के बाहर जमा किचड़ में मच्छर पनप रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा छोटे बच्चों सहित आमजन के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है गंदगी से सनी हुई सड़क बदबू मार रही है जिस तरफ जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है ।