Homeभीलवाड़ापोटलां में मंदिर से पुजारी और चौकीदार की चोरी हुई बाइक चार...

पोटलां में मंदिर से पुजारी और चौकीदार की चोरी हुई बाइक चार साल बाद कुएं में मिली

पोटलां । निकटवर्ती सांवलिया जी मंदिर परिसर से 4 वर्ष पुर्व चोरी हुई दो मोटरसाइकिल रायपुर थाना अंतर्गत एक कुएं में मिली है, जानकारी अनुसार 16.3.2020 की रात्रि सांवलिया जी मंदिर के पुजारी नाथुलाल व चौकीदार जगदीश की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स और बजाज सीटी 100 मंदिर परिसर में रखी हुई थी जो चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसकी पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी बताया गया है कि रायपुर के एक किसान के खेत पर बने हुए कुए की मोटर खराब हो गई थी मोटर की जांच करने के लिए किसान कुए में उतरा तो वहां मोटरसाइकिल होने का पता चला उसकी सुचना किसान द्वारा पुलिस को दी गई उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया जिसकी जांच अनुसंधान के बाद पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल सातलियास निवासी नाथुलाल पंडित व जगदीश चन्द्र की है जो वर्ष 2020 16 मार्च के दिन चोरी हो गई थी मोटरसाइकिलों के दस्तावेज की जांच की जाएगी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद मोटरसाइकिलों को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES