शाहपुरा@(किशन वैष्णव)सत्य सनातन के सबसे बड़े महोत्सव एकादशी के शुभावसर पर श्री वीर तेजा गौसेवा संस्थान गौशाला बिजयनगर रोड कनेछन कलाँ के गौवंश गायों,नन्दियों,बछड़ें-बछड़ियों को ‘हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान,शाहपुरा की सक्रिय सतत प्रेरणा से पूर्व निर्धारित योजनानुसार ‘सनातन मित्र मण्डल,शाहपुरा’ ने पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर सामुदायिक सहयोग से गायों व नन्दियों को 51 किलोग्राम गुड़ खिलाया… आज के कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि पूर्वयोजनानुसार प्रत्येक शुक्ल पक्ष की एकादशी के अन्तर्गत पौष शुक्ल एकादशी पुत्रदा एकादशी पर गौसेवा का सेवा संकल्प दिवस मनाया और गौसेवा कार्य जारी रहेगा..अगला ‘एकादशी गौसेवा संकल्प दिवस’ माघ शुक्ल एकादशी जया एकादशी तदनुसार 8 फरवरी 2025, शनिवार को रहेगा जिसमें इच्छुक सेवार्थी अपना सक्रिय श्रमदान सहयोग दे सकते है…आज के कार्यक्रम में अभिषेक कौशिक, कृष्णचन्द्र पाठक,प्रतापसिंह राणावत, दिनेश सिंह भाटी, चाँदमल भील का सक्रिय सहयोग व श्रमदान रहा।