Homeराज्यउत्तर प्रदेशसैफई में बरसात से आये दिन रहती है बिजली खराब, उपभोक्ता परेशान

सैफई में बरसात से आये दिन रहती है बिजली खराब, उपभोक्ता परेशान

बारिश में बिजली के तारों से पेड़ो की डालियाँ टकराने से हो जाता है फाल्ट

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/सैफई में बरसात होते ही विद्युत व्यवस्था चौपट हो जाती है। बरसात होते ही पेड़ों की डालियाँ बिजली के तारों पर झुक जाती है। इससे पेड़ों में करंट भी उतर आता है और आए दिन फॉल्ट होता रहता है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई चौराहा व तहसील थाना व छात्रावास की आये दिन बिजली गुल रहती है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही तहसील क्षेत्र को साढ़े इक्कीस घंटे बिजली देने का आदेश दिया है लेकिन सैफई क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आदेश के अनुरूप बिजली नहीं मिल पा रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई विद्युत उपसंस्थान सैफई प्रथम बिजली घर की हालात अत्यंत दयनीय है इटावा से मैनपुरी रोड पर विद्युत के तारों के नीचे लगे पेड़ बड़े होकर विद्युत तारों से छू रहे हैं जैसे ही बारिश होती है तो पेड़ों की डालियाँ बिधुत तारों के ऊपर झुक जाती हैं जिससे फाल्ट होने के साथ बिजली चली जाती है इससे लाईनमैनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है दिन हो या रात लाइनमैन टॉर्च लेकर रात को पेड़ों की टहनियों हटाने को मजबूर हो रहे हैं । यह दिक्कत कोई नयी नहीं है कई बार स्थानीय नागरिक बिजली विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इस मामले में जिला वन अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी पेड़ छांटने की परमिशन ले तो उन्हें परमीशन दे दी जाएगी जिससे समस्या का निदान हो जाएगा।

इस मामले में जब अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डीएफओ इटावा को पेड़ों की छंटाई के लिए परमिशन देने के लिए पत्र लिखा जाएगा और शीघ्र ही पेड़ों की छंटाई कराई जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES