Homeराज्यपदयात्रा व जनसभा में पहुंचने पर कांग्रेस नेता ने जताया क्षेत्र की...

पदयात्रा व जनसभा में पहुंचने पर कांग्रेस नेता ने जताया क्षेत्र की जनता का आभार-

-भाजपा का जाना तय, कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी कांग्रेस-

(नवप्रीत कौर)

हरियाणा/हिसार :स्मार्ट हलचल/वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा है कि हांसी में सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पहुंची पदयात्रा ने पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष कर दिया है। पदयात्रा व जनसभा में पहुंचकर क्षेत्र की जनता ने ऐलान कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है और भाजपा के दिन अब लद चुके हैं।
मनोज राठी ने कहा कि मौसम खराब होने व बरसात के बावजूद हांसी क्षेत्र की जनता ने पार्टी सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हांसी पहुंची कांग्रेस संदेश यात्रा में शामिल होकर पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। जनता का इतना भारी संख्या में पहुंचना साबित करता है कि जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार से तंग है और इस सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि जब पदयात्रा हांसी की जाट धर्मशाला में पहुंची तो बरसात भी शुरू हो चुकी थी और गलियों व सड़कों पर पानी भरने लगा था लेकिन जनता ने पूरी तल्लीनता से कुमारी सैलजा व कांग्रेस नेताओं की बा सुनी। इस जनसभा व पदयात्रा में हांसी क्षेत्र से भारी संख्या में जनता पहुंची। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची जनता का आभार जताया और उम्मीद जताई कि क्षेत्र की जनता अपना समर्थन, सहयोग व प्यार इसी तरह बरकरार रखें, जनता के सहयोग से हम इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने में सक्षम हैं।
मनोज राठी ने कहा कि अपने 10 साल के शासन में भाजपा ने जनता को खून के आंसू रूलाए हैं। जनता मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं मिली वहीं टूटी सड़कों, सीवरेज जाम, पेयजल की तंगी, जैसी समस्याएं भी जनता ने झेली है। चुनाव आने वाले हैं और जनता को अपने साथ हुए अन्याय को भूलना नहीं है। वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश सेे भाजपा सरकार जाएगा और कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाकर जनता की आशाओं के अनुरूप शासन देगी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES