Homeभीलवाड़ानेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के अभ्यास वर्ग में चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने लिया...

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के अभ्यास वर्ग में चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने लिया सेवा का संकल्प

भीलवाड़ा-पेसवानी
भीलवाड़ा में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ), चित्तौड़ प्रांत द्वारा दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और उदयपुर के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों से आए 100 से अधिक डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
अभ्यास वर्ग में विशेष रूप से अखिल भारतीय कार्यकारीणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश भैयाजी जोशी तथा राजस्थान क्षेत्र संघ चालक रमेश अग्रवाल का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनएमओ डॉ. चन्द्र भानु त्रिपाठी, डॉ. जसवंत खत्रीय, क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. गिरीश शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान चिकित्सा क्षेत्र की नवीनतम प्रगति, स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियाँ, सामाजिक उत्तरदायित्व और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वरिष्ठ वक्ताओं ने चिकित्सकीय ज्ञान के साथ-साथ समाज सेवा की भावना को भी आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल रोगी का इलाज करने तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र के स्वास्थ्य व विकास में भी अपनी भूमिका निभाएँ।
विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकों और अनुसंधानों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया कि किस प्रकार एक चिकित्सक अपने जीवन में सेवा और राष्ट्रभक्ति के भाव को जोड़कर समाज के लिए आदर्श बन सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं और वरिष्ठ चिकित्सकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में हुआ। सभी प्रतिभागियों ने समाज की बेहतरी और देश के विकास में चिकित्सा सेवा को एक मजबूत आधार बनाने का संकल्प लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES