आदर्श विद्या मंदिर व राजकीय विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का किया अभ्यास।
–> छात्र- छात्राओ ने सीखे आसान, सूर्य सप्तमी की अवसर पर होगा सूर्य नमस्कार।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र मैं आगामी सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। 15 फरवरी को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया जाना है। जिसके अभ्यास की तैयारीया सरकारी एवं निजी स्कूलों में शुरू हो गई है। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में भी आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। आयोजन की जानकारी देते हुए आचार्य राम प्रसाद नगर ने बताया कि सूर्य नमस्कार करने से शारीर निरोगी एवं स्वस्थ रहता है। इससे शरीर में ताजगी एवं स्पूर्ति का संचार बना रहता है। प्रधानाचार्य गोपाल वैष्णव ने बताया कि मोबाइल के इस युग में आजकल के बच्चे शारीरिक गतिविधियों में कम रुचि लेते हैं। ऐसे में इस गतिविधि के माध्यम से उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना है। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी की अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। जिसका पूर्व अभ्यास आचार्य राम प्रसाद नागर के निर्देशन में कराया गया। जिसमें बच्चों को सूर्य नमस्कार के प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचलानासन, अधो मुख श्वानासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार , भुजंगासन का अभ्यास कराया गया।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भी सूर्य सप्तमी से पूर्व प्रांगण में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। तथा छात्राओं को सूर्य सप्तमी की पूर्व तैयारी के बारे में बताया गया और सूर्य नमस्कार के प्रत्येक चरण को छात्राओं को भली भांति अभ्यास करवाया गया विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लाड़बाई शर्मा ने सूर्य नमस्कार के प्रत्येक चरण के लाभ को विस्तार से समझाया तथा अध्यापकों ने भी साथ-साथ सूर्य नमस्कार किया।