प्रागपुरा पुलिस की कार्यवाही : अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
15,000 व 3,000 रुपये के इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
मनीष कुमार सैन
पावटा|स्मार्ट हलचल/पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला स्पेशल टीम व जिला साईबर सैल की टीम ने अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध जिले की बड़ी कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेशभर में राज्यव्यापी अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, फायर आर्म्स एक्ट में चालान शुदा अपराधियों एवं उनके सह-अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाने की मूहिम में कार्य करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेमसिंह के निर्देशन में वृताधिकारी वृत विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन एवं प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गठित टीम के सदस्य संदीप कुमार, सत्यपाल व विक्रम द्वारा ईनामी बदमाशा व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू वांछित ईनामी अपराधी कालू बिलाली व सुब्बा उर्फ सुभाष व सोनू बालास के सम्बन्ध में पिछले एक माह से लगातार सोशल मीडिया पर मोनिटरिंग कर आसूचना तन्त्र से पता चला कि 07 फरवरी 2024 को सोनू बालास व कालू बिलाली की गतिविधि ग्राम भालोजी, बसई, राजनौता की तरफ की आ रही है। जिस पर गठित टीम ने सदस्यों ने अपने मुखबीर से सूचना एकत्रित कर प्रागपुरा एसएचओं राजेश कुमार मीणा को अवगत करवाया। सूचना के मुताबिक प्रागपुरा थाना पुलिस नीजि वाहन से रवाना होकर पांछूडाला पहुंचे जहां पर मुखबीर की सूचना के मुताबिक एक काले रंग की मेजर जीप बिना नम्बर के दिखी जिसमें तीन शख्स पुलिस को देखकर हाथों में हथियार लहराते हुये प्रागपुरा की तरफ भागने लगे। जिनका पीछा करते हुये दांतिल के पास पहुंचे। टीम के सदस्यों ने उक्त तीनों शख्स के बारे में बताया की कालू बिलाली, सुब्बा उर्फ सुबेसिंह व सोनू बालास है। जिस पर पुलिस ने तीनों का लगातार पीछा करते रहे। जिस पर ये दांतिल के पास मेजर जीप को खड़ी कर पहाड़ी की तरफ भागने लगे तथा पुलिस जाप्ते पर हथियारों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस लगातार उनका पीछा करते हुए उन्हे धर दबोचा। पकड़े गए तीनों आरोपियों में 15,000 रुपये के इनामी अपराधी तेजपाल उर्फ कालू बिलाली पुत्र स्व. गिरधारी लाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बिलाली थाना बासदयाल व 3,000 रुपये के इनामी अपराधी सुबेसिंह उर्फ सुब्बा पुत्र सुरेश चंद जाति यादव उम्र 22 साल निवासी वीर तेजाजी नगर थाना प्रागपुरा व वांछित अपराधी सोनू बालास उर्फ सोहन लाल पुत्र मालाराम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बासदयाल थाना बासदयाल के कब्जे से 06 पिस्टल, 01 रिवाल्वर, 04 कट्टा व 06 मैगजीन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन मेजर डीआई कार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।