अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था ने विद्यालय में की 300 जर्सियां वितरित
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नरोत्तम सिंह तंवर अड्डा ने किया वितरण
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के खुट खेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व अड्डा स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को स्कूली बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नरोत्तम सिंह तंवर अड्डा द्वारा स्कूल के बालक- बालिकाओं को 300 जर्सी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाखन सिंह खटाना द्वारा स्कूली बच्चों को जर्सी वितरित कराई गई। वहीं स्कूल स्टाफ ने समाजसेवी नरोत्तम सिंह का आभार जताया
साथ मे स्कूली बच्चों को निशुल्क जर्सी वितरण किए जाने की सराहना की। दोनों सरकारी स्कूलों में 300 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दे अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के अध्यक्ष नरोत्तम गुर्जर पिछले कई वर्षों से उज्जैन में रहकर व्यवसाय कर रहे है। क्षेत्र के लोगों से गहरा जुड़ाव होने के कारण प्रतिवर्ष सर्दियों में क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र निशुल्क प्रदान करते आ रहे है। क्षेत्र के लोगों ने उनके इस पुनीत कार्य की काफी सराहना की।