Homeराजस्थानगंगापुर सिटीगंगापुर में निकली भव्य विशाल अक्षत कलश यात्रा, श्री राम के जयकारों...

गंगापुर में निकली भव्य विशाल अक्षत कलश यात्रा, श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हुई गंगापुर नगरी,

गंगापुर में निकली भव्य विशाल अक्षत कलश यात्रा, श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हुई गंगापुर नगरी,भगवा रंग में रंगा गंगापुर,राममय हुई छोटी काशी, रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल / गंगापुर सिटी। श्रीरामलला आनंदोत्सव समिति के तत्वावधान में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गंगापुर सिटी में 20 जनवरी शनिवार को विशाल भव्य अक्षत कलश यात्रा हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड से प्रातः 11 बजे से शुरू हुई। कलश यात्रा में 11000 महिलाएं सिर पर कलश रखकर लगभग 20 हजार रामभक्तों की भव्य कलश यात्रा राजकीय हायर सेकेंडरी खेल मैदान से प्रारंभ होकर कचहरी रोड़ होते हुए देवी स्टोर चौराहा,चौपड़ बाजार ,चौक वाले बालाजी पर रामरथ की भव्य आरती करने के बाद कैलाश टॉकीज होते हुए फव्वारा चौक से ओसवाल चुंगी नाका पर सीधे राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में पिछले द्वार से प्रवेश करते हुए खेल मैदान में पहुंची।अक्षत कलश यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त जय श्री राम,जय श्री राम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा में चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सजीव झांकिया ने सभी का मन मोह लिया और अक्षत कलश यात्रा का शहर के सैकड़ो जगह पुष्प वर्षा कर रामभक्तों ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान छोटी काशी के रूप में पहचानी जाने वाली गंगापुर नगरी श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गई और पूरी नगरी ही राममय हो गई। अक्षत कलश यात्रा के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरू पुजारी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी हेमंत शर्मा, नगर मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, संघ के विभाग प्रचारक मुकेश,सह विभाग कार्यवाह समय सिंह गुर्जर,विभाग कार्यवाह गिर्राज खरवाल, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि गंगापुर सिटी को छोटी काशी के रूप में जाना जाता है, नगर परिषद द्वारा शहर के सभी चौराहों को विशेष रूप से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 21 जनवरी को बालाजी चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं हायर सेकेंडरी मैदान में आतिशबाजी भी की जाएगी। 22 जनवरी सोमवार श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण एवं श्रीराम भव्य महाआरती मे भी सभी रामभक्तो से शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES