Homeअजमेरप्रजापति बने सहायक निदेशक

प्रजापति बने सहायक निदेशक

भीलवाड़ा / अजमेर /स्मार्ट हलचल/सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत सन्तोष प्रजापति की पदोन्नति सहायक निदेशक के पद पर हुई। विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी के उपरान्त प्रजापति को पदोन्नत कर सहायक निदेशक के पद पदस्थापित किया गया। वे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय अजमेर में 2015 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर 2013 में चयन होने से पूर्व शिक्षा विभाग में दो पदों पर कार्य कर चुके हैं। सहायक जन संपर्क अधिकारी के रूप में जोधपुर एवं जालौर जिलों में कार्य करने के उपरान्त अजमेर में पदस्थापित हुए। यहीं इनकी जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई। हाल ही में विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से 22 अधिकारियों की पदोन्नति की अभिशंषा की गई थी। इसके अनुसार संतोष प्रजापति की पदोन्नति सहायक निदेशक के पद पर हुई है। इनके द्वारा आगामी आदेश तक वर्तमान पदस्थापन स्थान पर ही यथावत कार्य किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES