Homeभरतपुरप्राण प्रतिष्ठा को लेकर सज रही सुनेल नगरी,हर तरफ भगवामय नजर आ...

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सज रही सुनेल नगरी,हर तरफ भगवामय नजर आ रहा

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सज रही सुनेल नगरी,हर तरफ भगवामय नजर आ रहा।
 धनराज भंडारी
सुनेल 19 जनवरी।
स्मार्ट हलचल/अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की भव्य दिव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस महोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर जय श्री राम, मेरी सुनेल मेरी अयोध्या, देश का बल बजरंग दल जैसे स्लोगन के द्वारा राम जी की सुनेल को सजा रहे है।इस कार्यक्रम का प्रारंभ राम मंदिर चौक से किया। इस दौरान ,जगदीश राठौर, महिपाल सिंह. प्रशांत जोशी , हिमांशु. कुमावत ,जीतेन्द्र प्रजापति लखन सुमन , हरिश सेन अजय परिहाड़ ,जयेश,और कलाकार एवं टीवी आर्टिस्ट जगदीश राणा जे के आर्ट्स द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जा रही है। वंही कार्यकर्ताओ द्वारा कस्बे की सजावट भी की जा रही है एंव सभी जगह भगवा पताका ,झंडे एंव लाइट डेकोरेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES