राजेश कोठारी
करेंड़ा – राजस्थान रावत राजपूत महासभा करेड़ा चौकी सर्कल की बैठक रविवार को सर्कल स्तरीय पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा समाजहित में एक सशक्त नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से प्रभु सिंह रावत को अध्यक्ष चौकी सर्कल ज्ञानगढ़ नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुखराज सिंह महामंत्री सुखदेव सिंह वरिष्ठ महामंत्री अमर सिंह कोषाध्यक्ष भंवरसिंह संगठन मंत्री नेम सिंह प्रचार मंत्री नेम सिंह सहप्रचार मंत्री प्रेम सिंह युवा अध्यक्ष रणजीत सिंह युवा उपाध्यक्ष लाल सिंह वह नियुक्त किया गया ।


