मुकेश खटीक
भीलवाडा।राजस्थान में शैक्षणिक भेदभाव,स्कूलों में भ्रष्टाचार,कस्तूरबा एवं शारदे छात्रावासो में अनियमितताओं एवं जातिय भेदभाव की जांच की मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन दिया है।दिव्य नें ज्ञापन में बताया की कुछ वर्षो से स्कूलों में अनियमिताऐ एंवं भ्रष्टाचार प्रखर रूप से पैर पसारने लगा है विभाग की अनदेखी से विद्यालयों में शीर्ष पदों पर आसिन अधिकारी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में तानाशाही रवैया रखते हुए अपने ही स्टाफ को मानसिक पड़ताड़ना देते है एवं वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से पूर्व सरकार के कार्यकाल में भी कई बार इसकी शिकायत को लेकर विभाग को ज्ञापन दिए गए थे लेकीन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। प्रदेश के ऐसे कई स्कूलों में सियासी शह में पनप रहे आकाओं की कार्यशेली की जॉच की मांग करते हुए प्रदेश की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू कर शैक्षणिक माहौल को सुधारने की मांग की है।बाबा रामदेव समता आन्दोलन समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा अनु.जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार से प्रदेश में बिगडे शैक्षणिक माहौल को सुधारने,स्कूलों में विभिन्न एजेन्सीयो के जरिए किये गये निर्माण की उच्च स्तरीय जॉच करने,विद्यालय विकास के मद का भौतिक सत्यापन करने सहित स्कूलों में स्टाफ एवं बच्चो के साथ किये जा रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की है।दिव्य ने राज्य के मुख्यमंत्री सहित शिक्षामंत्री मदन दिलावर को भेजे ज्ञापन में आग्रह किया है कि प्रदेश में सामाजिक असमानता,दलित बच्चे-बच्चियों के साथ स्कूलों में भेदभाव,शिक्षको द्वारा राजनीतिक अस्थिरता,भाजपा के जन प्रतिनिधियो की अवहेलना,स्कूलों में अभिभावको एवं जनप्रतिनिधियो के साथ अभ्रद व्यवहार जैसी घिनौनी हरकते करने वाले स्टाफ को अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की है।