करेड़ा। राजेश कोठारी
करेडा प्रधान राजेन्द्र सरगरा सहित तीन जनों को समाज से बहिष्कृत करते हुए हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना में दी। रिपोर्ट में बताया कि रोशन सरगरा निवासी भीम कन्हैयालाल सरगरा निवासी देवगढ़, सोहन लाल सरगरा निवासी देवगढ़, शंकर लाल सरगरा निवासी सैलागुढा, लक्ष्मण सरगरा, लुंबाराम सरगरा निवासी जोधगढ ने हम से आपसी रंजिश रखते हुए आंजना महादेव पर बैठक आयोजित कर बिना किसी कारण प्रधान राजेन्द्र सरगरा निवासी थाणा,राम लाल सरगरा निवासी
किडिमाल, मनोहर लाल सरगरा निवासी धुवाला को समाज से बहिष्कृत हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी किया की जो भी समाज में इनको बुलायेंगे तो हम नहीं आयेंगे। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया की ये लोग समाज में जहां भी जाते हैं वहां अपने आप को समाज के पंच बताते हुए हमारे पर रोक लगाने की बात करते हैं।
इनका कहना
रिपोर्ट मिली है जिसको परिवाद में लेकर जांच की जा रही है
अर्जुन लाल गुर्जर, थानाधिकारी,करेडा