Homeराजस्थानजयपुरलोक अदालत के लिए प्री काउंसलिंग कैंप का आयोजन

लोक अदालत के लिए प्री काउंसलिंग कैंप का आयोजन

चौमहला/स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संदर्भ में अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) चौमहला राजपाल मीना के निर्देशन में दिनांक 11 नवंबर 2024 एवं 12 नवंबर .24 को न्यायालय परिसर, चौमहला एवं तहसील परिसर गंगधार में नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर एवं डोर-स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया।
कनिष्ठ सहायक चेतन मोरी ने बताया कि डोर-स्टेप काउंसलिंग कैंप में राजीनामा योग्य दीवानी,राजस्व, फौजदारी के लंबित प्रकरणों के साथ साथ न्याय क्षेत्र में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में काउंसलिंग पैनल सदस्य अधिवक्ता मो.असगर अली द्वारा पक्षकारों के मध्य काउंसलिंग करवाई जाकर राजीनामा के माध्यम से उनके प्रकरण का निस्तारण का प्रयास किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमे नर्सिंग स्टॉफ राजेश दिनकर एवं सहायक कर्मी, कृषि विभाग से शुभम पाटीदार ने फसल बीमा योजना और कृषि से संबंधित अन्य जानकारियां दी।
साथ ही निशुल्क कानूनी सहायता के लिए 15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES