अनिल कुमार
ब्यावर। स्मार्ट हलचल|आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने बैठक में GRAM-2026 (ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026) की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गिरदावर सर्किल (ILR) स्तर पर एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों का शुभारम्भ 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर किया जाएगा। इसके पश्चात 24, 25 एवं 31 जनवरी, 01 फरवरी तथा 05 से 09 फरवरी (कुल 10 दिवस) तक प्रत्येक गिरदावर वृत्त पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित संबंधित विभागों की सहभागिता रहेगी।
इन विशेष शिविरों के माध्यम से कृषकों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट सहित कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, ऊर्जा, पशुपालन, सहकारिता, कृषि विपणन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













