Homeभीलवाड़ाट्रेन में सवार होकर बच्चे कर रहे हैं भविष्य की तैयारी

ट्रेन में सवार होकर बच्चे कर रहे हैं भविष्य की तैयारी

बीगोद@

स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे के नजदीक प्रतापपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षाओं का रेलवे स्टेशन की तरह रंग रोगन किया है। इस ट्रेन का नाम है एजुकेशन एक्सप्रेस और क्लासरूम को पैसेंजर डिब्बों की तरह सजाया गया है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य आशा पाराशर ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रेन में सफर करने का विचार बहुत रोमांचित करता है। सरकारी स्कूल का भवन आमतौर पर सजावटी नही होता है। जिसकी वजह से बच्चों में उत्साह कम हो जाता है। इसी वजह से हमने सोचा कि अपनी स्कूल को बाहर से ट्रेन की तरह रंगबिरंगा बनाए जाए।

शिक्षक यशवंत सिंह ने बताया हम बच्चों को उनके स्कूल के बारे कुछ खास देना चाहते थे। जो आज पास नहीं हो, जिसके बारे में वो दूसरों को शान से बता सकें। भामाशाहों और स्कूल स्टॉफ के सहयोग से भवन को एक्सप्रेस ट्रेन की तरह रंग दिया। जिससे स्कूल गांव वालों को बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है।
विधार्थियों में भी पढ़ाई का रुझान बढ़ गया है और विद्यार्थी उत्साहित होकर पढ़ाई कर रहे है।
स्कूल परिसर में किचन गार्डन भी बनाया गया है जिसकी सब्जियों को खाने के काम में लिया जा रहा है।
स्कूल परिसर की चार दिवारी को भी आकर्षक रंग से रंगा गया है।
जालिया ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया की स्कूल को सुंदर बनाने से स्कूल का वातावरण काफी खूबसूरत हो गया है जिससे बच्चों का भी पढ़ने में मन लगता है। स्कूल में कक्षा कक्ष की कमी है जिसको दूर करने का और स्कूल परिसर को और भी आकर्षण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES